Hamirpur
हमीरपुर खड़ाखर फाँसी में झूली छात्रा की घटना की जाँच करने गाँव पहुँचे उच्च अधिकारी
हमीरपुर खड़ाखर फाँसी में झूली छात्रा की घटना की जाँच करने गाँव पहुँचे उच्च अधिकारी

हमीरपुर खड़ाखर फाँसी में झूली छात्रा की घटना की
जाँच करने गाँव पहुँचे उच्च अधिकारी
मझगवा थाने के खड़ाखर गाँव में प्रधानी
के चुनाव में जीत के बाद जश्न मनाते और
डीजे जोर शोर से बजा रहे बलराम पुत्र
विपिन विहारी पूर्व प्रधान अपने 6 साथियों
के साथ गाँव में ही राममीलन राजपूत के
घर के सामने डाँस करने लगे तब मना करने पर बलराम ने अपने साथियों के साथ मिलकर राममिलन की पुत्री दीपा के साथ जोर जबरज़्स्ती से साथ में डाँस कराने की कोशिश करने लगे थे जिसके शिकायत मझगवा थाने में दी थी
तब पुलिस ने कार्य वाही करते हुए आरोपियो के विरूध मुकदमा भी पंजी क्रत किया था
पर बराबर गाँव में दीपा को प्रताड़ित किया जाता रहा इस से दुखी होकर 19 जून को दीपा ने अपने घर पर फाँसी लगा ली