
लव जिहाद का शिकार बनने से किशोरी बबली गौतम को हिन्दू जागरण मंच ने रोका
एक नाटकीय घटनाक्रम में आज हिन्दू जागरण मंच ने किशोरी बबली गौतम निवासी
यशोदा नगर कानपुर को लव जिहाद का शिकार बनने से रोक दिया व कचहरी
परिसर से उठा कर पुलिस को सौंप दिया।
मंच के प्रांतीय मंत्री एवम प्रभारी विमल द्विवेदी ने बताया कि आरोपी शेर अली
खान निवासी पनकी कानपुर शातिर किस्म का लड़का है जो हिन्दू लड़कियों को
बहला फुसला कर उनके साथ लिव इन रिलेशन स्थापित करता है फिर उनका धर्मांतरण करा देता है ।इस पर कानपुर में भी मुकदमा दर्ज है आज उन्नाव कचहरी में लव जिहाद की इस घटना की सूचना मिलने पर हिन्दू जागरण मंच सक्रिय हुआ व किशोरी बबली गौतम को पुलिस की सुरक्षा में सौंपा गया
मंच लगातार ऐसे विधर्मियों के खिलाफ संघर्षरत है जिनका एजेंडा हिन्दू लड़कियों को बरगला कर उनका धर्मांतरण करना है।योगी सरकार इस विषय पर सख्त है जिसमे आम लोगो के भी जागरूक रहने व सूचनाएं देने की आवश्यकता है।