
बाराबंकी में अंतरराज्यीय फ्राडो के गिरोह का भंडाफोड़ 4 लोग गिरफ्तार
एटीएम/डेबिट कार्ड से फ्राड करके भोले भाले लोगों की जिंदगी भर की कमाई
गई रकम को निकालने वाले 4 शातिर फ्राडो को रामसनेहीघाट पुलिस ने धरदबोचा,
लाखों रुपये निकाल चुके हैं सभी आरोपी।
विभिन्न बैंको के 87 एटीएम/डेबिट कार्ड एक स्वैप मशीन व लक्ज़री कार हुई बरामदगिरफ्तार फ्राडो में साजिद पुत्र खुर्शीद निवासी जिला भरतपुर राजस्थान, इरशाद पुत्र कल्लू निवासी पलवल हरियाणा, अनीश पुत्र शहाबुद्दीन निवासी धौलागढ़ जिला पलवल हरियाणा व शाहरुख पुत्र इसराइल निवासी लखनका पलवल हरियाणा के रूप में पहचान हुई है
गिरफ्तार सभी आरोपियों को पुलिस विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर भेज रही है जेल।