AgraAligarhAllahabadBahraichBareillyBHARAICHbliyaCrimeEtahEtawahHamirpurHardoihealthINTERNATIONALKannaujkanpurMuzaffarnagarअपराधउत्तरप्रदेशमुजफ्फरनगर
साथियों के साथ मिलकर युवक ने उतारा चाचा को मौत के घाट,
साथियों के साथ मिलकर युवक ने उतारा चाचा को मौत के घाट,

मुजफ्फरनगर:साथियों के साथ मिलकर युवक ने उतारा चाचा को मौत के घाट मुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक वारदात हो गई।
यहां शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव कुटबा में खेत में पानी चलाने
को लेकर हुए विवाद में एक युवक शुभग ने साथियों के साथ
मिलकर अपने चाचा देवेंद्र (50 वर्ष) पुत्र ब्रह्मसिंह की गोली मारकर हत्या कर दी।
सूचना पर पुलिस गांव में पहुंची और मामले की जानकारी ली।
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस जांच पड़ताल कर आरोपियों की तलाश में लगी है।




