Gorakhpur

बीआरडी मेडिकल कालेज में सीएम ने ली बैठक, कोविड-19 के नियंत्रण को लेकर नाइट कर्फ्यू के निर्देश

बीआरडी मेडिकल कालेज में सीएम ने ली बैठक, कोविड-19 के नियंत्रण को लेकर नाइट कर्फ्यू के निर्देश

गौरखपुर : बीआरडी मेडिकल कालेज में सीएम ने ली बैठक, कोविड-19 के नियंत्रण को लेकर नाइट कर्फ्यू के निर्देश ,यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिये हैं कि मण्डल के सभी जनपदों में एल-2 और एल-3 अस्पतालों में पर्याप्त बेड की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. इसके साथ ही वहां मैन पावर की व्यवस्था के साथ ही उन कर्मियों का प्रशिक्षण अवश्य कराया जाए. एल-2 और एल-3 में बेड की कमी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि अस्पतालों में उपलब्ध 108 एम्बुलेंस की संख्या में से आधा कोविड हेतु लगाई जाए. उनका प्रयोग अन्य में न किया जाए. उन्होंने कहा कि कोविड से बचाव हेतु सर्तकता/सावधानी आवश्यक है.मुख्यमंत्री ने बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में कोविड-19 पर नियंत्रण के लिए किये जा रहे उपायों की मण्डलीय समीक्षा बैठक करते हुए दिए. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों में एंटीजन और आरटीपीसीआर की जांच निःशुल्क होती है. इसमें अगर कही भी कोई शिकायत मिलती है, तो सम्बंधित के विरूद्ध सख्‍त कार्यवाई सुनिश्चित की जाए. उन्होंने ये भी कहा कि प्राइवेट अस्पतालों में टेस्टिंग रेट निर्धारित किए जाएं. निर्धारित रेट से अधिक किसी प्राइवेट अस्पताल में धनराशि ली जाती है, तो सम्बंधित अस्पताल के विरूद्ध प्रभावी/कड़ी कार्यवाही की जाए.जिलाधिकारी गोरखपुर के. विजयेन्द्र पाण्डियन ने कोविड-19 के नियंत्रण हेतु किये जा रहे उपायों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल रूम में 150 कर्मचारी तैनात है, जो तीन शिफ्ट में कार्य कर रहे हैं. कोविड वैक्सिनेशन प्रगति पर है. बचाव संबंधी कार्रवाई की जा रही है. इस अवसर पर सदर सांसद रवि किशन शुक्ल, विधायक शीतल पाण्डेय, विपिन सिंह, संन्त प्रसाद, संगीता यादव, डा0 विमलेश पासवान के अतिरिक्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एडी हेल्थ, प्राचार्य बीआरडी मेडिकल कालेज मण्डल के सभी सीएमओ उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close