बठिंडा: युवक ने माँ के प्रेमी को पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया
बठिंडा के गांव जस्सी पौ वाली में एक युवक ने अपनी मां के प्रेमी को आग लगा दी।
गंभीर रूप से झुलसे व्यक्ति को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया,
जहां पांच जुलाई को देर रात उसकी मौत हो गई।पुलिस को दिए बयान में
हरविंदर सिंह निवासी गांव जस्सी पौ वाली ने बताया कि उसके पिता
संतोख सिंह के आरोपी जगदीप सिंह की मां सतपाल कौर के साथ पहले संबंध थे।
इसके चलते आरोपी जगदीप सिंह उसके पिता को पसंद नहीं करता था
इसी रंजिश के चलते चार जुलाई को जगदीप सिंह ने उसके पिता संतोख सिंह
पर पेट्रोल छिड़ककर उसे आग लगा दी और खुद मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने आरोपी जगदीप सिंह पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।