ChandauliCrimeSitapurउत्तरप्रदेश

व्यापारी को अज्ञात चोरो ने मारी गोली

व्यापारी को अज्ञात चोरो ने मारी गोली

सीतापुर:व्यापारी को अज्ञात चोरो ने मारी गोली

महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मौलापुर गांव में एक व्यापारी को
अज्ञात लोगों ने देर रात गोली मार दी। गोली व्यापारी के दाहिने ओर छाती में लगी।
आनन-फानन में परिजन उसे लेकर सीएचसी पहुँचे जहां से डाक्टरों ने
प्राथमिक उपचार कर लखनऊ रेफेर कर दिया।
मामला सोमवार की देर रात का है। मौलापुर निवासी महेश चंद पुत्र मेवालाल अपने परिवार के साथ छत पर सो रहे थे। करीब 2.30 बजे महेश को अपने घर का मुख्य चैनल खुलने की आवाज़ सुनाई दी। महेश देखने के लिए सीढ़ियों से नीचे उतरे तभी सामने 4-5 अज्ञात लोग दिखाई दिए। विरोध करने पर बदमाशों ने दो राउंड फायरिंग कर दी। एक गोली मिस हो गयी जबकि दूसरी गोली महेश के सीने में लग गयी।फायरिंग की आवाज़ सुनकर महेश की बेटी अंकिता छत से नीचे उतरी तो देखा कि महेश को गोली लगी है जबकि कुछ लोग भाग रहे हैं। शोर सुनकर आस-पास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए किंतु बदमाश तब तक फरार हो चुके थे। महेश को सीएचसी लाया गया जहां डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। कोतवाल अनिल पांडेय ने बताया कि घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close