kanpurअपराधउत्तरप्रदेश
डंपर चालक की फावड़े से काटकर नृशंस हत्या, खेत में इस हालत में मिला शव
डंपर चालक की फावड़े से काटकर नृशंस हत्या, खेत में इस हालत में मिला शव

डंपर चालक की फावड़े से काटकर नृशंस हत्या, खेत में इस हालत में मिला शव
कानपुर में बिधनू के कुरौना बहादुर नगर गांव में बुधवार रात एक डम्पर
चालक की फावड़े से काटकर नृशंस हत्या कर दी गई।
गांव निवासी प्रकाश यादव किसान हैं। इनका इकलौता बेटा अंकित यादव (22) डम्पर चलाता था।
बुधवार रात 8 बजे वह घर से निकला था।
जब अंकित वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।
सुबह करीब 6 बजे ग्रामीणों ने बोरवेल में खून से लहूलुहान शव पड़ा
देख उसके परिजनोंं को बताया। कानपुर आउटर के एएसपी आदित्य कुमार
शुक्ला ने बताया मामले की जांच की जा रही हैं।