bollywood

प्रियंका चोपड़ा जैसी स्टाइलिश बनना चाहती हैं मालती,अभी से सेलेक्ट कर रही खुद के लिए कपड़े

प्रियंका ने बेटी के साथ कुछ नई तस्वीरें शेयर की. ये फोटो काफी खास है, क्योंकि इसमें मालती को अपने कपड़े खुद से स्टाइल करते देखा जा सकता है. उनकी ये तस्वीर देखकर ऐसा लग रहा है कि मालती भी अपनी मॉम की तरह ही स्टाइलिश बनना चाहती हैं.

 

ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा अपनी स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है. एक्ट्रेस फैंस के लिए एक फैशन आइकन है. इन-दिनों अदाकारा बेटी मालती संग मदरहुड एंजॉय कर रही है. निक और प्रियंका ने जनवरी 2022 में सरोगेसी के माध्यम से अपने पहले बच्चे मालती मैरी चोपड़ा जोनस का स्वागत किया. एक्ट्रेस अक्सर अपनी बेटी के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंट करते फोटो शेयर करती रहती है. वहीं फैंस बेबी का चेहरा देखने के लिए बेताब रहते हैं. अब प्रियंका ने बेटी के साथ कुछ नई तस्वीरें शेयर की. ये फोटो काफी खास है, क्योंकि इसमें मालती को अपने कपड़े खुद से स्टाइल करते देखा जा सकता है. उनकी ये तस्वीर देखकर ऐसा लग रहा है कि मालती भी अपनी मॉम की तरह ही स्टाइलिश बनना चाहती हैं. सेल्फी मां-बेटी की प्यारी सी जोड़ी दिख रही है. फ्लोरल पाजामा पहने प्रियंका चोपड़ा सोफे पर बैठी हैं, हरे रंग की वनसी पहने मालती मैरी मॉम की गोदी में एक मैगजीन पढ़ रही है. मालती का नन्हा हाथ जिस पेज की ओर इशारा कर रहा है, वह चैनल का एक विज्ञापन है. इस बुक में मॉडल्स खड़ी है. फोटो देखकर ऐसा लग रहा है कि मालती अपने लिए ड्रेस डिसाइड कर रही है, जिससे वो क्रिसमस या फिर न्यू ईयर में पहनेंगी. एक्ट्रेस ने फोटो के कैप्शन में लिखा, “ओह बॉय! @निक जोनस!”

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close