
हरिद्वार: दहेज़ की मांग पूरी न होने पर लालची पति ने सास को भेज दी पत्नी की अश्लील वीडियो
सिडकुल थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला के मुताबिक थाना क्षेत्र की रहने वाली
विवाहिता ने बताया कि उसकी शादी मुरादाबाद के पाकबड़ा क्षेत्र निवासी
रिजवान से 27 फरवरी 2021 को हुई थी।
शादी के बाद पति उसे गुजरात ले गया। आरोप है कि वहां पति ने उसके साथ
अप्राकृतिक दुष्कर्म किया। विरोध करने पर पीड़िता के साथ मारपीट कर दी और समुद्र में फेंकने की धमकी दी।
विवाहिता का आरोप है कि पति ने पहले भी शादी की है।
विवाहिता ससुरालियों से तंग आकर मायके हरिद्वार में आ गई।
जिसके बाद उसके पति ने एक लाख रुपये की मांग की।
रुपया न मिलने पर पति ने उसकी मां के मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेजे
और उन्हें वायरल करने की धमकी भी दी। पीड़िता ने थाने में शिकायत दी।
थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर पति रिजवान,
देवर उस्मान व ननद अरमाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।