AmethiBreaking NewsCrime

शिवरतनगंज थाने के दरोगा और सिपाही हुए बेलगाम सहन के विवाद मे दलितो को जडा थप्पड़ ,दी भद्दी भद्दी गालियां

शिवरतनगंज थाने के दरोगा और सिपाही हुए बेलगाम सहन के विवाद मे दलितो को जडा थप्पड़ ,दी भद्दी भद्दी गालियां

शिवरतनगंज थाने के दरोगा और सिपाही हुए बेलगाम सहन के विवाद मे
दलितो को जडा थप्पड़ ,दी भद्दी भद्दी गालियां

अमेठी जिले की शिवरतनगंज पुलिस की प गुँडई का मामला सामने आया है
जिसमें दरोगा और सिपाही ने मानवाधिकार आयोग के नियम कानून की हदे पार
करते हुए दलित समुदाय के लोगो की जमकर पिटाई कर डाली और भद्दी भद्दी
गालियां देकर मुकदमे मे चालान कर दिया ।

राजेन्द्र कुमार भारती पुत्र तेज बहादुर जिपंस सिंहपुर द्वितीय ने
पुलिस अधीक्षक अमेठी को दिए गए प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि 6जुलाई को दिन में 01:00बजे अपने फूफा हेमराज के सहन की भूमि के मामले को लेकर समझौता कराने गया था जहां अनिल गुप्ता के द्वारा स्थानीय थाना शिवरतनगंज की पुलिस व विपक्षीगण भी पहुंचे और बिना कुछ जानकारी किए फुफेरे भाई राम नारायण को गालियाँ देते हुए अभद्रता की और लात घूसो से जमकर पीटा ।जब प्रार्थी ने इसका विरोध किया तो शिवरतनगंज थाने में तैनात उप निरीक्षक उपेन्द्र सिंह व का0 देवेन्द्र सिंह ने अभद्रता करते हुए माँ बहन की गाली दी और धमकी देते हुए कहा कि साले नेता बनते हो भाग जाओ नहीं तो मुकदमा कर जेल भेज देंगे।

जिला पँचायत सदस्य राजेंद्र भारती ने कहा कि विपक्षियों से पुलिस ने 20000 हजार रुपयेकी मांग की थी और. नहीं देने पर राजेन्द्र भारती सहित चचेरे भाइयों समेत राम चन्दर पुत्र मोहनलाल जोकि थाने में फालोवर है को भी धारा 151आईपीसी में फर्जी तरीके से चालान कर दिया ।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close