
प्रधान पद के लिए प्रत्याशियों ने भरा पर्चा आपको बता दें आज त्रिस्तरीय चुनाव नामांकन का द्वितीय एवं आखिरी दिवस है। बिल्हौर ब्लॉक में आज सुबह से ही प्रधान, बीडीसी व ग्राम पंचायत सदस्य प्रत्याशियों के सुबह से ही नामांकन फॉर्म भरे जा रहे हैं। आपको बता दें शनिवार को पूरे दिन में 301 प्रधान पद हेतु, 102 बीडीसी एवं 131 ग्राम पंचायत सदस्य प्रत्याशियों ने आवेदन किए थे। आज दोपहर 12:00 बजे तक 59 बीडीसी एवं 81 प्रधान पद हेतु प्रत्याशियों ने आवेदन किए।
बिल्हौर देहात प्रधानी पद हेतु दीपक सैनी पुत्र सिद्ध गोपाल सैनी ने सर्वप्रथम बिल्हौर के ओमकारेश्वर मंदिर, बिजलेश्वर मंदिर दर्शन करने के उपरांत अपने माता-पिता से विजय आशीर्वाद लेकर सैकड़ों समर्थकों के संग क्षेत्रीय जनता से मिलते हुए बिल्हौर ब्लाक परिसर पहुंचे, जहां पर उन्होंने अपना पर्चा दाखिल किया।