Bareillybollywoodentertainmentफैशन
रंगोली चंदेल तापसी पन्नू की बजाए अदिति राव को ‘हसीना दिलरुबा’ में देखना चाहती थीं
रंगोली चंदेल तापसी पन्नू की बजाए अदिति राव को 'हसीना दिलरुबा' में देखना चाहती थीं

रंगोली चंदेल तापसी पन्नू की बजाए अदिति राव को ‘हसीना दिलरुबा’ में देखना चाहती थीं
तापसी पन्नू, विक्रांत मेस्सी और हर्शवर्धन राणे स्टारर फिल्म हसीना दिलरुबा
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक की मजेदार प्रतिक्रिया मिल रही है।
रंगोली का कहना है कि फिल्म में रानी कश्यप के रोल में तापसी पन्नू की बजाए अदिति राव हैदरी को
कास्ट किया जाना था। अब लंबे समय बाद तापसी ने रंगोली की इस बात पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
फिल्म की कास्टिंग पर बात करते हुए तापसी ने बताया है कि उनसे पहले ये रोल किसी और
को दिया गया था, लेकिन आखिरी समय में दूसरे एक्ट्रेस के इनकार करने पर फिल्म उनकी झोली में आ गई।
इस पर एक्ट्रेस ने कहा, मुझे खुशी है कि मैंने ये किरदार निभाया है जो दूसरों के लिए प्रेरणा बन गया है।




