ऊपर से ट्रेन निकलने के बाद भी बचा युवक,वीडियो वायरल
ऊपर से ट्रेन निकलने के बाद भी बचा युवक,वीडियो वायरल

ऊपर से ट्रेन निकलने के बाद भी बचा युवक,वीडियो वायरल
घटना शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोक्ष धाम के पास रेलवे ट्रैक की है।
यहां सामने से आ रही मालगाड़ी ट्रेन के सामने पटरी के बीच में अचानक एक युवक
आत्महत्या करने के लिए लेट गया। ड्राइवर ने जैसे ही ट्रैक पर युवक को लेटे हुए देखा उसमें दुर्घटना की परवाह किए बगैर इमरजेंसी ब्रेक लगाए। जब तक ट्रेन ड्राइवर ट्रेन को रोक पाता ट्रेन युवक के ऊपर से गुजरने लगी। कुछ देर के बाद जब ड्राइवर ने ट्रेन को रोका तो युवक पटरी के बीचो बीच में फंस गया। रेलवे फाटक से गुजर रहे लोगों ने आरपीएफ को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंचकर किसी तरह से ट्रेन के बीच में फंसे युवक को बाहर निकाला गया। इस दौरान पत्थर लगने से युवक घायल हो गया।पूछताछ में युवक ने बताया कि उसकी नौकरी छूट गई थी। और घर पर आर्थिक तंगी चल रही थी। इसी बात से परेशान होकर युवक ने आत्महत्या करने का फैसला किया था। युवक ने अपना नाम अंशुल मिश्रा बताया है। ट्रेन के नीचे आने के बाद भी युवक से बचने पर हर कोई हैरान था और ट्रेन ड्राइवर की भी तारीफ कर रहा था। फिलहाल घायल युवक को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।