cricketअन्य खेलखेलपंजाब में हरियाणा के पांच लुटेरे गिरफ्तार 30 से ज्यादा वारदातें की पुलिस की वर्दी में
बल्लेबाज से लेकर कमेंटेटर तक हरलीन देओल को हवा में कैंच पकड़ते देख दंग रह गए
बल्लेबाज से लेकर कमेंटेटर तक हरलीन देओल को हवा में कैंच पकड़ते देख दंग रह गए
बल्लेबाज से लेकर कमेंटेटर तक हरलीन देओल को हवा में कैंच पकड़ते देख दंग रह गए
भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है।
वनडे सीरीज में हार के बाद टीम शुक्रवार रात पहले टी20 मुकाबले में खेलने उतरी
बारिश की वजह से यह मैच पूरा नहीं हो पाया
इंग्लैंड की महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 177 रन बनाए थे।
8.4 ओवर में भारत को 73 रन का संशोधित लक्ष्य मिला था लेकिन 3 विकेट पर टीम 54 रन ही बना पाई।
दर्शकों का मजा किरकिरा हो गया लेकिन एक भारतीय खिलाड़ी मैच में छा गया।
भारतीय टीम की चुस्त फील्डर में शुमार हरलीन देओल ने इस मैच में बाउंड्री पर
एक ऐसा लाजवाब कैच पकड़ा जिसने सबको हैरान कर दिया।
बाउंड्री से बाहर जाती गेंद को पहले इस खिलाड़ी ने हवा में उछलकर
सीमा रेखा से अंदर फेंका फिर हवा में लगभग उड़ते हुए इसे कैच किया।