
गोरखपुर:सामूहिक दुष्कर्म से पीड़ित महिला ने की आत्महत्या पुलिस मामले की जांच में जुटी
सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों की प्रताड़ना से तंग आकर एक विवाहिता ने खुदकुशी कर ली।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।आरोप है कि पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के मामले
में जिनके खिलाफ केस दर्ज किया था, उनकी गिरफ्तारी न होने से महिला अवसाद में थी।
विवाहिता के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने मौत के लिए आरोपियों की प्रताड़ना को जिम्मेदार बताया है
बांसगांव थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी है कि पड़ोसी
गांव गजारी के मनीष यादव व सचिन यादव पुत्र पन्नेलाल यादव, प्रिंस यादव
पुत्र नन्हेलाल यादव, शुभम यादव पुत्र सुभाष यादव, उदयभान यादव पुत्र अज्ञात तथा ग्राम डाड़ी रावत निवासी अपने ननिहाल में रहने वाले अभिजीत प्रजापति ने उसकी पत्नी और बहन के साथ महीनों पूर्व सामूहिक दुष्कर्म करने के साथ ही मोबाइल से वीडियो बना लिया था।
अन्य आरोपी वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी
देकर उसकी पत्नी और बहन के साथ इसके बाद भी दुष्कर्म कर रहे थे।



