Accidententertainmentkanpur
कानपुर में अवैध निर्माण की भेंट चढ़ी युवती
कानपुर में अवैध निर्माण की भेंट चढ़ी युवती

कानपुर में अवैध निर्माण की भेंट चढ़ी युवती
बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा विश्व बैंक आई ब्लाक में अवैध रूप से
निर्माणाधीन 5 मंजिला मकान बन रहा था।अचानक मकान की
दीवार गिर गयी जिसमे पड़ोस में रहने वाली एक युवती दब गई।वही मलबे में दब गयी युवती को जब तक बाहर निकाला जाता उसकी मौत हो गयीं। सबसे बड़ी बात तो ये रही कि जिस मकान को 5 मंजिल इमारत के रूप में बनाया जा रहा है वो केवल 37 वर्ग मीटर की कॉलोनी है।जिसे मानक को ताक पर रख कर खड़ा किया जा रहा था।वही इस हादसे के होने के बाद केडीए ज़ोन-3 के अधिकारियों की मिलीभगत उजागर हो रही है आखिर बिना अधिकारियों की मिली भगत से इतनी बड़ी इमारत कैसे बन रही थी।वही पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।अवैध निर्माण करा रहा महेश शर्मा घटना के बाद से ही फरार हो गया है।