bollywoodentertainmentHathras (Mahamaya Nagar)MUMBAUpakistanलाइव टीवीविदेश
लोगों ने पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस अलीजे शाह के ड्रेस को लेकर कहा बॉलीवुड की चीप कॉपी
लोगों ने पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस अलीजे शाह के ड्रेस को लेकर कहा बॉलीवुड की चीप कॉपी

लोगों ने पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस अलीजे शाह के ड्रेस को लेकर कहा बॉलीवुड की चीप कॉपी
पाकिस्तान में एक एक्ट्रेस की बोल्ड ड्रेस से इन दिनों हर तरफ हंगामा मचा हुआ है।
कट्टरपंथी तबके का तर्क है कि इस तरह के खुलेपन से उनका माशरा खराब होता है।
ये खता करने वाली और कोई नहीं बल्कि टीवी एक्ट्रेस अलीजे शाह हैं,
जो हाल ही में ड्रामा सीरियल ताना-बाना में नजर आ चुकीं हैं।
लोगों के पास सोशल मीडिया जैसा प्लेटफॉर्म है जहां वो हर मुद्दे पर अपनी राय देने लगे हैं।
बहुत बार ये राय ट्रोल में बदल जाते है, कुछ ऐसा ही हुआ अलीजे शाह के साथ।
जैसे ही फोटोज सोशल मीडिया पर आईं मानो तूफान आ गया हो।
एक के बाद एक यूजर्स अलीजे की ड्रेस पर सवाल उठाने लगे।
ट्विटर पर हर सोच के लोगों ने अपनी राय दी। कुछ ने धार्मिक और संस्कृति के नजरिए से टिप्पणी की, जबकि कुछ ने अपनी पसंद की तुलना