bollywoodchandigarhentertainmentफैशन
सुहाना खान ने दोस्तों के साथ रात भर की मस्ती लीक तस्वीरें हुईं वायरल
सुहाना खान ने दोस्तों के साथ रात भर की मस्ती लीक तस्वीरें हुईं वायरल

सुहाना खान ने दोस्तों के साथ रात भर की मस्ती लीक तस्वीरें हुईं वायरल
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान कि दोस्त रैना सोमन ने
इंस्टाग्राम पर कुछ अनसीन तस्वीरें शेयर की हैl
एक तस्वीर में वह सुहाना खान का हाथ पकड़कर चल रही हैl
वहीं दूसरी फोटो में दोनों कैमरे से मुंह छुपाती नजर आ रही हैl
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की दोस्त रैना सोमन सुहाना खान
को मिस कर रही हैl अब उन्होंने थ्रोबैक तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैl
सुहाना खान शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी हैl
सुहाना खान आर्यन खान की छोटी बहन हैl उनको छोटा भाई अबराम खान भी हैl
रैना सोमन की पहली तस्वीर ब्लर हैl वहीं दूसरी ज्यादा फोकस्ड हैl उन्होंने लिखा है,
अभी बहुत दूर हो इसपर सुहाना और रैना की दोस्त पालमेर वेल्स ने लिखा है, ‘यह रात मजेदार थीl




