तारक मेहता की असली पत्नी अंजलि भाभी से कहीं ज्यादा खूबसूरत हैं एजुकेशन सुन रह जाएंगे दंग
तारक मेहता की असली पत्नी अंजलि भाभी से कहीं ज्यादा खूबसूरत हैं एजुकेशन सुन रह जाएंगे दंग

तारक मेहता की असली पत्नी अंजलि भाभी से कहीं
ज्यादा खूबसूरत हैं एजुकेशन सुन रह जाएंगे दंग
छोटे पर्दे पर अपना वाला फैमिली कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ दर्शकों के बीच काफी चर्चा में रहता है।
वहीं हर कलाकार की अपनी एक अलग ही फैन फॉलोइंग है।
इनमें से एक हैं शैलेश लोढ़ा, जिन्होंने खुद तारक मेहता का किरदार निभाया है।
आज हम आपको शैलेश लोढ़ा की रियल लाइफ वाईफ के बारे में बताने जा रहे हैं।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ देखने वाले दर्शक शुरू से ही शैलेश लोढ़ा
यानी तारक मेहता की पत्नी के तौर पर अंजलि भाभी को देखते आए हैं, लेकिन असल में उनकी पत्नी कोई और ही हैं
उनकी पत्नी स्वाति एक्टिंग की दुनिया से काफी दूर हैं।
स्वाति न सिर्फ दिखने में बेहद खूबसूरत हैं बल्कि वह काफी एजुकेटेड भी हैं।
स्वाति ने मैनेजमेंट के क्षेत्र में पीएचडी किया है। यही नहीं स्वाती न सिर्फ एक
मैनेजमेंट स्वॉलर हैं, बल्कि अबतक के अपने करियर में कई किताबे भी लिखी हैं।