CrimeLucknow

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने राशन वितरण में किया धांधली

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने राशन वितरण में किया धांधली

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने राशन वितरण में किया धांधली

जहां पर सूबे की योगी सरकार बड़े-बड़े दावे ठोकती है कि
हम हर एक लाभ जन जन तक पहुंचाएंगे वहीं राजधानी लखनऊ
के तहसील व विकास खंड बख्शी का तालाब की ग्राम पंचायत
इन्दारा में बाल पोषाहार योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में राशन
वितरण होता है जिससे आंगनबाड़ी केंद्र के कार्यकर्ताओं में बड़ी ही
कमी आई आपको बताते चलें कि इस आंगनबाड़ी में 200 बच्चों का राशन सामग्री सरकार दे रही है जिसमें यहां पर 30 बच्चों को ही राशन वितरण किया जा रहा है और हस्ताक्षर चार कराकर राशन एक का ही दे रही है और धम्मकी देने की भी बात कही कि आप हमारा क्या कर सकते हैं आखिर क्यों 170 बच्चों का राशन कहा जा रहा है राशन वितरण कार्यकर्ता उमा देवी कि आई बड़ी लापरवाही जब हम ने सैकड़ों ग्रामीणों से बात की तो ग्रामीण के लोगों ने बताया कि राशन आता है तो यह लोग जानकारी भी नहीं देते हैं अगर किसी के द्वारा हमको जानकारी मिलती है तब हम लोगों को राशन मिलता तब पर भी पूर्णः तया राशन नहीं दिया जाता है उसमें भी घटतौली की जाती है वरना राशन नहीं मिल पाता है और वहां की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कोविट-19 जैसी चलती महामारी की धज्जियां भी उड़ाई।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close