
राजधानी लखनऊ में चोरी छिपे चला रहे हुक्काबार महानगर पुलिस को नहीं है जानकारी
उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में अवैध रूप से कॉन्सेप्ट हेड क्वार्टर बार में युवाओं को
परोसा जा रहा है हुक्का। आपको बता दें किमहानगर स्थित कॉन्सेप्ट हेड क्वार्टर में चल रहा
है हुक्का बार महानगर पुलिस को नहीं है जानकारी ।इंस्पेक्टर महानगर को नही है क्षेत्र में
चल रहे कॉन्सेप्ट हैड क्वाटर्स बार के चालू होने की जानकारी।पूर्व में पुलिस बल के साथ
हुक्का बार पर की गई थी छापेमारी।अवैध हुक्का चलाने की सूचना पर एडीसीपी उतरी प्राची सिंह ने तुरंत लिया था संज्ञान।फिर से चोरी चुपके चलने लगे हैं हुक्का बार।महानगर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहा है कॉन्सेप्ट हेड क्वार्टर बार जिसमे परोसा जा रहा है हुक्का