
काकोरी थाना क्षेत्र के दुबग्गा के एक घर में एटीएस का छापा,
घर में संदिग्ध लोगों के छुपे होने की आंशका
यूपी एटीएस का लखनऊ में बड़ा ऑपरेशन,अलकायदा के 2 आतंकवादी
पकड़ने का दावा,लखनऊ के दुबग्गा इलाके में पकड़े गए आतंकी,
कुछ विदेशी असलहे भी बरामद हुए हैं, जीके गोस्वामी की अगुवाई में
ऑपरेशन,एक हफ्ते से आतंकियों को ट्रेस कर रही टीम।
पकड़े गए आतंकियों के कनेक्शन अलकायदा से,प्रेशर
कूकर बम के मटेरियल भी बरामद हुए,बम स्क्वायड को
मौके पर बुलाया गया,आस पास के मकानों को खाली कराया गया,एटीएस ने मकान को अपने घेरे में लिया।




