
रेलवे में गिट्टी के लगाए गए डंफर ने गाड़ी को पीछे करते समय चारपाई पर सो रहे 60 वर्षीय बुजुर्ग पर चढ़ाया डंफर
चारपाई पर सो रहे बुजुर्ग पर डंफर चढ़ने के बाद भी ड्राइवर को नही हुई
जानकारी,कई घंटो तक दबा पड़ा रहा बुजुर्ग
सुबह करीब 6 बजे गांव के लोगों ने पहिए के नीचे बुजुर्ग दबा पड़ा देखा,
ड्राइवर को जानकारी न होने की वजह से गाड़ी पर ही सो रहा था
गांव वालों ने मौके से सो रहे ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया,
सचेंडी थाना क्षेत्र के भीमसेन चौकी के पास का है पूरा मामला