
लेखपाल ने एडीएम के नाम का हवाला देते हुए मांगी रिश्वत, कैमरे में हुआ कैद
उत्तर प्रदेश की झांसी सदर क्षेत्र में तैनात एक लेखपाल का रिश्वत मांगते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में वह एडीएम के नाम पर वोट मांग रहा है. आपको बता दें कि लेखपाल संतोष कुमार जमीन की नाप तोल के एवज में रिश्वत की डिमांड करता हुआ वीडियो में दिखाई दे रहा है. जिसके बाद वीडियो वायरल होते ही झांसी के डीएम रविंद्र कुमार के आदेश पर लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. इसके साथ ही उसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी लेखपाल को गिरफ्तार भी कर लिया है.
आपको बता दें कि झांसी सदर क्षेत्र में तैनात लेखपाल संदीप कुमार गौड़ द्वारा एक व्यक्ति से जमीन की नाप तोल के लिए रिश्वत की डिमांड की गई थी. उसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन से लेखपाल का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में लेखपाल को यह कहते सुना जा सकता है कि रिश्वत चेक में नहीं दी जाती कैश में दी जाती है. वीडियो में लेखपाल यह भी कह रहा है कि 50% एडवांस देना पड़ेगा। वीडियो में वह एडीएम के नाम का भी हवाला दे रहा है कि उन्हें भी इस रिश्वत का हिस्सा देना पड़ेगा।