AccidentSant Ravidas Nagarshivpuri

तेंदुए के हमले में बुजुर्ग घायल, ग्रामीणों में दहशत

तेंदुए के हमले में बुजुर्ग घायल, ग्रामीणों में दहशत

शिवपुरी:तेंदुए के हमले में बुजुर्ग घायल, ग्रामीणों में दहशत

जिले के पोहरी कस्बे में कर्बला के जंगल में भैंस चराने गए एक
बुजुर्ग व्यक्ति पर तेंदुए ने हमला कर दिया।तेंदुए के हमले में घायल कोमल
पुत्र चेन्तू बघेल उम्र 65 साल निवासी पोहरी ने बताया कि मैं कर्बला के जंगल
से भैंस चरा कर घर लौट रहा था तभी अचानक बस्ती से लगे कर्बला के जंगल में तेंदुए ने मुझ पर हमला कर दिया मैं किसी तरह जान बचाकर भाग निकला। ग्रमाीण घायल कोमल वघेल को पोहरी के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी छुट्‌टी कर दी गई।घटना की सूचना मिलने के बाद रेंजर केपीएस धाकड़ के मार्गदर्शन में वन विभाग के अमले ने वन परिक्षेत्र, घटनास्थल का दौरा किया। तेंदुए के हमले में घायल हुए कोमल बघेल के परिजनों ने रेंज ऑफिस पहुंचकर मुआवजा दिए जाने की मांग की है.वहीं घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का मौहाल है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close