चोर पकड़ने पहुंची पुलिस हो गई घायल, चोर पकड़ना कोई आसान बात नहीं, इस खबर को देख सबक लेगी यूपी पुलिस!
एक साल पहले बाइक और तमंचे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया था, इस मामले में गंगा नाम का अभियुक्त कोर्ट से फरार चल रहा था...पुलिस को खबर मिली कि आरोपी अपने पिता की मौत के बाद अपने गांव आया है...पुलिस जैसे ही दबिश देने पहुंची आरोपी पुलिस को देख कर भागने लगा और उसे पकड़ने के लिए पुलिस जैसे दौड़ी वैसे ही कच्ची सड़क पर फिसल कर चार लोग घायल हो गए...हालांकि अतिरिक्त पुलिस बल बुला कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है

कसम से गजब हालत है यूपी पुलिस की…बताइए गए थे चोर पकड़ने और खुद ही घायल हो कर आ गए वो भी एक दो नही पूरे के पूरे चार लोग…तो हुआ ये कि बांदा जिले के मुकेरा गांव में करतल चौकी के चौकी इंचार्ज कौशल सिंह अपनी टीम के साथ दबिश देने पहुंचे थे, लेकिन आरोपी के परिजनों ने पुलिस को ही घेर लिया और उनके साथ धक्का-मुक्की करने लगे…इस बीच आरोपी वहां से रफूचक्कर हो गया…किसी तरह पुलिस वहां से निकली और धान के खेत में खदेड़ कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें चार पुलिस वाले घायल भी हो गए…
जानकारी के मुताबिक एक साल पहले बाइक और तमंचे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया था, इस मामले में गंगा नाम का अभियुक्त कोर्ट से फरार चल रहा था…पुलिस को खबर मिली कि आरोपी अपने पिता की मौत के बाद अपने गांव आया है…पुलिस जैसे ही दबिश देने पहुंची आरोपी पुलिस को देख कर भागने लगा और उसे पकड़ने के लिए पुलिस जैसे दौड़ी वैसे ही कच्ची सड़क पर फिसल कर चार लोग घायल हो गए…हालांकि अतिरिक्त पुलिस बल बुला कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है…
अब आप समझ लीजिए ये है बांदा की जिम्मेदार पुलिस जो खुद को नहीं संभाल पा रही….अरे दबिश देने गए ही थे तो पहले से ही अतिरिक्त पुलिस बल को लेकर जाना था…जो अभियुक्त कोर्ट से फरार चल रहा हो तो जाहिर सी बात है कि वह फिर से भागने के बारे में सोचेगा ही…ऐसे में खुद तो जख्मी हुए ही ही और अतिरिक्त पुलिस बल को भी बुलाना पड़ा…तब कहीं जा कर अभियुक्त को दबोचा गया…खैर यहां ये बात बिल्कुल सटीक बैठती है कसम से गजब हालत है यूपी पुलिस की..