
कानपुर: दो बाइक आपस में टकराई मौके पर एक बाइक चालक की मौत
फतेहपुर 84 निवासी गंगाराम का पुत्र सुशील उम्र 35
वर्ष नवाबगंज में रहकर शराब के ठेके में कैंटीन चलाता था
परिवार में पत्नी अंशिका एक बेटा है भाई शिव कुमार ने बताया बाइक पर साथ में बैठकर कानपुर रिश्तेदार के घर से जा रहे थे तभी सरसैया घाट किले वाली रोड पर सामने से आ रही दूसरी बाइक हमारी बाइक से टकरा गई जिसमें सुशील जमीन में जा गिरा और घायल हो गया जिसको पुलिस की मदद से के केपीएम अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया । वहीं पुलिस का कहना है दूसरा बाइक सवार पोखर पुरवा निवासी रमाकांत है जिसको भी चोटें आई हैं उसका इलाज किया जा रहा है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।




