कानपुर में 7 जुलाई को महिला से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा
कानपुर में 7 जुलाई को महिला से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा

कानपुर में 7 जुलाई को महिला से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा
पुलिस ने लूट में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल के साथ लूटा गया सामान भी बरामद किया है,,,
कानपुर देहात की रहने वाली रश्मी यादव अपनी माँ के साथ हैलट अस्पताल दवा लेने आई थी,,,
वापस लौटते समय काल पल्सर सवार दो लोग उनका पर्स छीनकर भाग गए थे,,,
पर्स में मोबाइल फोन 450प नकद व कुछ जरूरी कागजात थे,,,इस वारदात के
बाद पुलिस ने घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला,,,जिसमे दो
लोग संगदिग्ध दिखाई पड़े,,, रविवार शाम को पुलिस ने सभी चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाकर,,, जिसमे कानपुर देहात के रवि कुमार व बालआपचारी को गिरफ्तार कर लिया,,,
पुलिस की पूंछतांछ में यह बात पता चली की इसमें रवि कुमार क्रिकेट का खिलाड़ी है और उस
पर कुछ कर्ज हो गया था,,,जिसको चुकाने के लिए उसने अपने दोस्त के साथ इस वारदात को अंजाम दिया,,,।