Breaking NewsCrimeSitapur

दूल्हे ने दहेज में बुलेट नहीं मिलने पर निकाह से किया इनकार लड़की को लगा सदमा

सीतापुर: दूल्हे ने दहेज में बुलेट नहीं मिलने पर निकाह से किया इनकार लड़की को लगा सदमा

सीतापुर जिले की कोतवाली तालगांव इलाके में एक
युवती का निकाह दहेज में बुलेट न मिलने से टूट गया।
कोतवाली तालगांव इलाके के एक गांव की रहने वाली युवती
की शादी लखनऊ के सहादतगंज निवासी युनूस के बेटे गयास के साथ तय थी।
अपनी हैसियत के अनुसार उपहार स्वरूप दान दहेज की
बात भी पक्की की थी। दोनों पक्ष निकाह से सहमत थे।

शादी को लेकर घर में खुशहाली का माहौल था। इसी बीच ससुराल पक्ष की
ओर से लड़की के घरवालों से दहेज में बुलेट की मांग की गई लेकिन बुलेट
देने की हैसियत न होने के कारण लड़की के परिजनों ने मांग मानने से इनकार कर दिया।
इस पर दूल्हे और उसके घरवालों ने निकाह करने से इनकार कर दिया।
मामले को लेकर लड़की के भाई ने वर पक्ष के लड़के, उसके भाई, भाभी और बहन समेत चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close