Bulandshahrउत्तरप्रदेश
सिकंदराबाद में मिले अज्ञात व्यक्ति के शव की हुई पहचान
सिकंदराबाद में मिले अज्ञात व्यक्ति के शव की हुई पहचान
बुलंदशहर:सिकंदराबाद में मिले अज्ञात व्यक्ति के शव की हुई पहचान
राजाराम प्रजापति के रूप में हुई
मृतक मोटर वाइंडिंग का करता था काम।
मृतक के बेटे ने की शिनाख्त
कल बेटे से हुई थी मृतक की फोन से बात, कल रात फोन पर बात होने के बाद
फोन हो गया था स्विच औफ, सुबह मिली परिवार को राजाराम की हत्या होने की सूचना।
हत्या की खबर मिलते ही परिवार में मचा कोहराम।
मृतक ने किसी भूरा नाम के शक़्स के साथ होने की दी थी जानकारी।
ईंट से कुचलकर की गई थी हत्या ,
शव से 100 मीटर दूर मिली मोपेड।
शव के पास मिली बीयर की बोतलें, शराब पार्टी के बाद हत्या की आशंका।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरू की पड़ताल।
फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच हत्या के सबूत इकठ्ठा किये।
सिकंदराबाद के खुर्जा बाईपास स्थित एक निजी मॉल के पास हुई है वारदात।