bollywoodentertainment
नीतू कपूर का छलका दर्द, अकेलेपन को लेकर कहा- ‘पहली बार था जब मेरे साथ कोई नहीं था’
नीतू कपूर का छलका दर्द, अकेलेपन को लेकर कहा- 'पहली बार था जब मेरे साथ कोई नहीं था'

नीतू कपूर का छलका दर्द, अकेलेपन को लेकर कहा- ‘पहली बार था जब मेरे साथ कोई नहीं था’
बॉलीवुड की मशहूर और दिग्गज अदाकारा नीतू कपूर जल्द बड़े
पर्दे पर वापसी करने वाली हैं। वह लंबे समय से पर्दे से दूर थीं।
आखिरी बार पति ऋषि कपूर के साथ बेटे रणबीर कपूर की फिल्म
बेशर्म पर नजर आई थीं। यह फिल्म साल 2013 में आई थी।
नीतू कपूर ने कहा, ‘जब मैंने 70-80 फिल्में कीं, तब मैं छोटी थी
और मेरी मां मेरे साथ हमेशा रहती थीं। और फिर मैंने अपने पति
के साथ वह दो फिल्में (दो दूनी चार और बेशर्म) कीं। मेरे लिए जुग
जुग जीयो करने के लिए सहमती देना आसान नहीं था क्योंकि यह पहली बार था जब मेरे साथ कोई नहीं था।