भतीजे ने पीसीएस अधिकारी की पत्नी की हत्या कर की खुदकुशी की खुदकुशी
भतीजे ने पीसीएस अधिकारी की पत्नी की हत्या कर की खुदकुशी की खुदकुशी

लखनऊ: भतीजे ने पीसीएस अधिकारी की पत्नी की हत्या कर की खुदकुशी की खुदकुशी
तालकटोरा के राजाजीपुरम ई ब्लॉक निवासी पीसीएस अधिकारी घनश्याम वर्मा की
पत्नी अनीता वर्मा (43) की गला घोंटकर हत्या कर दी गई।
देर रात हुई वारदात को उनके सगे भतीजे अजीत वर्मा (38) ने अंजाम दिया।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
डीसीपी पश्चिम सोमेन वर्मा के मुताबिक राजाजीपुरम ई ब्लॉक निवासी घनश्याम
वर्मा पीसीएस अधिकारी हैं। वह वर्तमान में प्रयागराज में महानिरीक्षक निरीक्षक
निबंधन के कार्यालय में सहायक महानिरीक्षक निबंधन के पद पर तैनात हैं
घनश्याम वर्मा के भाई राधेश्याम वर्मा का बेटा अजीत वर्मा भी उनके साथ रहता था।
वह पिछले 10 साल से साथ रहता था। सोमवार को किसी बात पर अनीता और अजीत
में कहासुनी हुई, जिस पर नाराज होकर अजीत ने अपनी सगी चाची अनीता का बाथरूम
में शावर पाइप से गला घोंट दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद बगल के कमरे में जाकर अजीत ने चादर के फंदे से फांसी लगा ली।