
अलवर में नाबालिक लड़की से दुष्कर्म का मामला आया सामने
राजस्थान में महिला सुरक्षा के सारे दावे हो रहे फेल और लगातार महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है
इसी में यह मामला सामने आया है जिसमे नाबालिक के साथ दो हैवानोंने दुष्कर्म किया और दुष्कर्म के
बाद जन नाबालिक प्रग्नेंट हुई तो आरोपियो ने जबरन उसे दाई पिलाकर गर्भपात करवाया ।
मामले में पुलिस की गंभीरता ने बलात्कार के आरोपी सहित गर्भपात कराने वाली महिला
और उनके सहयोग करने वाले लड़को सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया
बताया जा पुलिस की इस मामले में बड़ी भूमिका यह रही है कि पीड़ित परिवार मुकदमा दर्ज कराने से लोक लज्जा की शर्म से डर रहा था
पुलिस ने नाबालिग व उसकी मां को समझा कर मामला दर्ज करायेंगे तभी
आरोपियों को सजा मिलेगी उसके बाद परिवार के लोगों बीती रात्रि को मुकदमा दर्ज कराया।