CrimeDeoriaअपराधउत्तरप्रदेश

नवविवाहिता पति को चकमा देकर प्रेमी संग हुई फरार

नवविवाहिता पति को चकमा देकर प्रेमी संग हुई फरार

नवविवाहिता पति को चकमा देकर प्रेमी संग हुई फरार

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।
यहां एक गांव की नवविवाहिता पति को चकमा देकर प्रेमी संग फरार हो गई है।

पति ने पुलिस से प्रेमी के चंगुल से पत्नी को मुक्त कराने की गुहार लगाई है।
खुखुंदू थाना क्षेत्र के एक चाय दुकानदार की सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव
में इसी साल मई माह में धूमधाम से शादी हुई।

नवविवाहिता को शनिवार की रात पति ने फिर प्रेमी संग बात करते हुए पकड़ लिया।
नवविवाहिता रविवार भोर में घर छोड़ प्रेमी संग भाग गई। आरोप है कि वह
अपने साथ सात जेवर और 45 हजार रुपये नगदी लेकर भागी है
पति का कहना है कि शादी में कर्ज होने से उसे भरने के लिए मैं

रोजाना अपनी कमाई में से एक हजार से बारह सौ रुपये पत्नी को देता था।
वह इकठ्ठा किए गए रूपयों भी लेकर चली गई।

पति ने पुलिस को तहरीर देकर पत्नी को प्रेमी के
चंगुल से मुक्त कराने की मांग किया है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close