अखिलेश के जन्मदिन पर सपा प्रवक्ता ने लगाया पोस्टर, लिखा-भावी प्रधानमंत्री

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सपा प्रवक्ता फखरूल हसन चांद की तरफ से बधाई पोस्टर लगाया गया। लगे पोस्टर में उन्हें भावी प्रधानमंत्री बताया गया है। बधाई पोस्टर को सपा कार्यालय के बाहर लगाया गया है। वहीं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा प्रमुख को को जन्मदिन की बधाई दी।
बता दे अखिलेश के जन्मदिन पर यूपी की सियासत हावी है। प्रवक्ता फखरूल हसन चांद ने सपा कार्यालय के बाहर होर्डिग लगवाए हैं। जिस पर लिखा है, देश के भावी प्रधानमंत्री अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई।
शनिवार को अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने 50 सेकेंड का शीर्ष आसान करके बधाई दी। वहीं, यूपी के सभी शहरों के जिला कार्यालयों में आज अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया जा रहा है। सपा कार्यकर्ताओं ने लखनऊ के हजरतगंज हनुमान मंदिर में हवन-पूजन किया। अखिलेश आज बाराबंकी में लखनऊ पब्लिक स्कूल का उद्घाटन करने भी पहुंच रहे हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के जन्मदिन पर वाराणसी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों के गाना ब्लड डोनेशन का कार्यक्रम भी आयोजन किया गया इस दौरान करीब 50 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने ब्लड डोनेशन करके अखिलेश यादव के जन्मदिन मनाया।




