Gorakhpur

महिला इंस्पेक्टर लेडी सिंघम डा. शालिनी सिंह ने भुखमरी की कगार पर पहुंचे गरीब ठेले वाले के लिए बनी मसीहा

महिला इंस्पेक्टर लेडी सिंघम डा. शालिनी सिंह ने भुखमरी की कगार पर पहुंचे गरीब ठेले वाले के लिए बनी मसीहा

गोरखपुर:महिला इंस्पेक्टर लेडी सिंघम डा.शालिनी सिंह ने भुखमरी की कगार पर पहुंचे गरीब ठेले वाले के लिए बनी मसीहा

बृहस्पतिवार को अपनी टीम के साथ खलीलाबाद मधुकुंज चौराहे पर गश्त
करने निकली महिला इंस्पेक्टर डा.शालिनी सिंह की निगाह बढ़या बाजार
निवासी कई दिनों से भूखे प्यासे ठेले पर चूड़ी की दुकान लगाये हुए
75 वर्षीय बुजुर्ग मो.सिद्दीक पुत्र स्व.इस्लाम पर गयी जहाँ वो पसीने
से लत पत थे महिला इंस्पेक्टर डा.शालिनी उस ठेले के पास गयी
जहाँ 75 वर्षीय बुजुर्ग मो.सिद्दीक ने बताया कि मेरे पांच बच्चे हैं
कोई भी खाने को कुछ नहीं देता,

इसीलिए मजबूरी में ठेला चलाकर दो वक्त की रोटी का इंतेजाम करता हूं।
बूढ़े आदमी की व्यथा सुनकर महिला इंस्पेक्टर की आंखे नम हो गयी
उन्होंने तत्काल उस बुजुर्ग को भरपूर खाना खिलाकर उनकी सभी
चूड़ियों को पांच सौ रुपये में खरीदकर एक बार फिर मिशाल कायम की।
आपको बता दे कि लेडी सिंघम के नाम से मशहूर महिला इंस्पेक्टर
डा.शालिनी सिंह हमेशा पुलिस की ड्यूटी के दौरान जिले में जहाँ
अपराधियों पर लगाम लगाने में सफल रही हैं तो वहीं इस
तरह सराहनीय कार्य कर वो मिशाल पेश कर रही हैं।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close