नशे के धुत में भाई ने की भाई की हत्या
नशे के हालात में ही छोटे भाई ने किसी नुकीले हथियार से बड़े भाई पर वार कर उतारा मौत के घाट

गोरखपुर जनपद के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के बारी ग्राम सभा में नशे के धुत में भाई ने भाई को मौत के घाट उतार दिया । वही स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों भाई पारिवारिक जमीनी विवाद को लेकर आपस मे लड़ रहे थे । बतादे शनिवार को रात करीब 10:00 बजे दोनों भाई ने आपस में पीकर लड़ गये । नशे के हालात में ही छोटे भाई सोनू सिंह किसी नुकीले हथियार से बड़े भाई बालेन्द्र सिंह के ऊपर वार कर दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके पहले भी सोनू सिंह और दीप नारायण सिंह उर्फ इंस्पेक्टर ने मिलकर सन 2009 में अपने पिता नित्यानंद सिहं की हत्या कर चुके हैं पहले से ही अपराधी हैं उसके कुछ साल बाद एक भाई बबलू सिंह ने शराब के नशे में नदी में कूदकर अपनी जान गवा दी। आपको बताते चलें बीती रात करीब 10:00 बजे सोनू ने अपने बड़े भाई बालेंद्र सिंह रात में कर दी हत्या। मृतक कुल चार भाई थे जबकि एक ने पहले ही जान गवा दी। रात करीब 10:00 बजे दूसरे ने भी जान गवा दी। कुल अब दो भाई बचे सोनू सिंह, दीप नारायण सिंह उर्फ इंस्पेक्टर जमीनी विवाद को लेकर हुई हत्या। तत्काल मौके पर पहुंचे सीओ खजनी योगेंद्र नारायण सिंह और थाना सिकरीगंज एस ओ उपेंद्र मिश्रा अपनी टीम के साथ साथ मृतक को शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूरी खबर तहरीर देने के बाद। पुलिस ने शक के आधार पर भाई को हिरासत में लिया।
रिपोर्ट हरीश पान्डेय,गोरखपुर