सुनील गावस्कर चाहते हैं देखना ओपनिंग करते हुए विराट कोहली और रोहित शर्मा

सुनील गावस्कर चाहते हैं देखना ओपनिंग करते हुए विराट कोहली और रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में वह रोहित शर्मा और विराट कोहली को आगे भी भारत के लिए ओपनिंग करते देखना चाहते हैं। कोहली ने शनिवार को यहां के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पांचवें और निर्णायक टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरूआत की और पहले विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी की, जिसमें दोनों ने अर्धशतक जड़े।रोहित शर्मा ने 64 रन बनाए थे, जबकि विराट कोहली ने नाबाद 80 रन बनाये थे। कोहली को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी मिला, क्योंकि उन्होंने सीरीज में तीन अर्धशतक जड़े। भारत ने अपने बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड को 36 रन से हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज 3-2 से जीत ली।