Breaking News
चयनकर्ताओं पर भड़के आकिब जावेद क्रिकेटरों से ज्यादा पहलवान दिखाई देते है पाकिस्तान की टी20 टीम में
चयनकर्ताओं पर भड़के आकिब जावेद क्रिकेटरों से ज्यादा पहलवान दिखाई देते है पाकिस्तान की टी20 टीम में

चयनकर्ताओं पर भड़के आकिब जावेद क्रिकेटरों से ज्यादा
पहलवान दिखाई देते है पाकिस्तान की टी20 टीम में
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर आकिब जावेद का कहना है कि उन्हें देश की
मौजूदा टी20 टीम में क्रिकेटरों की तुलना में अधिक पहलवान दिखाई देते हैं।
उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता की चयनकर्ता क्या कर रहे हैं?
आकिब ने चयनकर्ताओं की आलोचना करते हुए कहा कि यदि
आप टीम को देखें तो एक ही तरह के कई खिलाड़ी के या एक स्थान के लिए कई खिलाड़ी दिखाई देंगे।
एई के मुख्य कोच रहे आकिब ने व्हाइट बॉल क्रिकेट के बारे में स्पष्ट
दृष्टिकोण रखने के लिए इंग्लैंड टीम प्रबंधन की काफी प्रशंसा की और
कहा कि सभी परिस्थितियों में अच्छा रन-रेट बनाए रखने पर जोर देने से उन्हें काफी सफलता मिली है।