CrimekanpurPanchsheel Nagar district (Hapur)
नाबालिक के साथ कुकर्म की घटना आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर
नाबालिक के साथ कुकर्म की घटना आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर

नाबालिक के साथ कुकर्म की घटना आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर
बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने को लेकर वर्तमान सरकार ने कानून व्यवस्था और
मजबूत करने के लिए कानपुर जिला में कमिश्नरी लागू कर दी है पुलिस प्रशासन के
अपराधियों को पकड़ने के लिए आलाधिकारियों के आदेशानुसार समय समय पर
अभियान भी चलाए जाते हैं।परंतु अपराधियों की बात करें तो अपराधियों को पुलिस
का भय दिखाई ही नही दे रहा है और अपराधी अपराध करने में जरा भी नही हिचकिचाते।