entertainment
सोशल मीडिया पर सुरेख सीकरी के निधन से छाया शोक एक्ट्रेस के किरदारों को याद कर भावुक हुए लोग
सोशल मीडिया पर सुरेख सीकरी के निधन से छाया शोक एक्ट्रेस के किरदारों को याद कर भावुक हुए लोग

सोशल मीडिया पर सुरेख सीकरी के निधन से छाया शोक
एक्ट्रेस के किरदारों को याद कर भावुक हुए लोग
आपको बता दें कि सुरेखा पिछले लंबे समय से बीमारी थीं।
उन्हें पिछले साल भी ब्रेन स्ट्रोक हुआ था जिसके बाद से
अब तक उनका स्वास्थ ठीक नहीं हो पाया था।
उसके बाद से वो स्वास्थ संबंधी परेशानियों से जूझ रही थीं।
उनके परिवार के सभी सदस्य इस वक्त उनके पास मौजूद हैं। परिवार ने इस वक्त प्राइवेसी मांगी है’।