अवैध संबंध के चलते पति ने की थी पत्नी की हत्या, लूट की झूठी सूचना से किया था पुलिस को गुमराह हत्या करने के बाद उसे लूट की घटना की झूठी रची थी साजिश
शुक्रवार की रात दंपत्ति के साथ हुई लूट के बाद विवाहिता की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने खुलासा किया है कि मृतक विवाहिता की हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई है. मृतक विवाहिता के पति का एक अन्य महिला के साथ अवैध संबंध था.

जनपद के कोतवाली क्षेत्र के हाईवे पर निजामपुर के पास शुक्रवार की रात दंपत्ति के साथ हुई लूट के बाद विवाहिता की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने खुलासा किया है कि मृतक विवाहिता की हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई है. मृतक विवाहिता के पति का एक अन्य महिला के साथ अवैध संबंध था. इसको लेकर पति पत्नी के बीच विवाद हुआ था. आरोपी पति ने विवाहिता की हत्या करने के बाद लूट और बदमाशों द्वारा अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रची थी. आरोपी पति ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. लेकिन पुलिस की जांच में खुलसा होने के बाद आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया
बता दें कि पूरा मामला हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड का है. जहां शुक्रवार रात पुलिस को 112 नंबर से सूचना मिली के बदमाशों द्वारा एक कार सवार दंपत्ति के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने विवाहिता की हत्या कर दी है. मौके पर जब पहुंची पुलिस तो कार के अंदर विवाहिता बेहोशी की हालत में थी. पुलिस ने विवाहिता को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे को मृत घोषित कर दिया.पुलिस ने बताया कि पति विकास शर्मा ने शुक्रवार की रात पुलिस को बताया कि मोटरसाइकिल पर चार बदमाश आए थे. जिन्होंने हमारे साथ लूट की घटना को अंजाम दिया और विरोध के दौरान मेरी पत्नी सोनिया की हत्या कर दी. पुलिस इस पूरी घटना को संदिग्ध मानकर चल रही थी. जब पुलिस ने इस पूरी घटना की बारीकी से जांच की तो इस पूरी घटना का सनसनीखेज खुलासा हुआ. पुलिस की जांच में सामने आया की पति ने ही अपनी पत्नी सोनिया की हत्या की थी. जो अवैध संबंधों को लेकर की गई थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी विकास शर्मा का एक महिला के साथ अवैध संबंध था. जिसको लेकर आरोपी विकास शर्मा की मृतक विवाहिता सोनिया के विवाद चल रहा था. जिसको लेकर कल आरोपी विकास शर्मा मोदीनगर से हापुड़ अपनी ससुराल के लिए चला. और रास्ते में ही अपनी पत्नी सोनिया की हत्या कर दी. इसके बाद हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के निजामपुर के पास आकर पुलिस को झूठी सूचना दी.एसपी दीपक भूकर ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि शुक्रवार की रात विकास शर्मा नाम के एक व्यक्ति ने हापुड़ कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनकी पति पत्नी के साथ लूट की घटना को अंजाम देकर उसकी पत्नी की हत्या कर दी है. पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए इस घटना का खुलासा शनिवार को कर दिया गया.