12 साल का लड़का बिना पूंजी के बना करोड़ों का मालिक
12 साल का लड़का बिना पूंजी के बना करोड़ों का मालिक

12 साल का लड़का बिना पूंजी के बना करोड़ों का मालिक
12 साल के लड़के ने बिटक्वाइन और एनएफटी ट्रेडिंग के जरिए करोड़ों की कमाई कर ली है. बिना कोई पैसे खर्च किए हुए. इस लड़के का नाम बेन्यामिन अहमद है.बता दें कि एनएफटी, एक तरह का डिजिटल आर्ट वर्क है जिसे खरीदा और बेचा जा सकता है. बेन्यामिन ने पहली बार पिक्सलेटेड व्हेल लॉन्च किया था. वो घंटों में ही बिक गया था. इसके लिए बेन्यामिन को लगभग 1 करोड़ रुपए मिले थे.कुछ महीने में ही बेन्यामिन की कमाई बढ़कर लगभग 8 करोड़ पहुंच गई. और अब 12 साल की उम्र में वह 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुका है. उसकी सारी संपत्ति इथेरियम नाम के क्रिप्टोकरेंसी में है. हालांकि क्रिप्टोकरेंसी का दाम बहस का मुद्दा बना रहता है. कई मानते हैं कि आने वाले समय में वो बेकार हो जाएगा. और इन्वेस्टर्स को अपने पैसे निकालने तक का समय नहीं मिलेगा.