CrimeUnnaoउत्तरप्रदेश

उन्नाव के आसीवन थाना क्षेत्र में चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना रुपये 6000 की नगदी के साथ ₹6,000,00 छः लाख की ज्वेलरी को किया पार

उन्नाव के आसीवन थाना क्षेत्र में चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना रुपये 6000 की नगदी के साथ ₹6,000,00 छः लाख की ज्वेलरी को किया पार

उन्नाव के आसीवन थाना क्षेत्र में चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना रुपये
6000 की नगदी के साथ ₹6,000,00 छः लाख की ज्वेलरी को किया पार

उन्नाव के आसीवन थाना क्षेत्र के एनी बुजुर्ग गांव में चोरों ने दो घरों को
अपना निशाना बनाया। एक घर में छत का जंगला तोड़कर चोर घर में दाखिल हुए।
बक्से में रखे करीब छह लाख कीमत के सोने चांदी की ज्वैलरी को पार कर दिया
इसी तरह पडोसी सुनसान चर का ताला तोड़कर दूसरे घर में दाखिल होकर सामान
पार कर दिया ,,ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी,, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की

थाना क्षेत्र के एनी बुजुर्ग निवासी बालकृष्ण पुत्र डोरी वर्मा गांव में किसानी करता है।
बुधवार की देर रात अपनी प्रेमा के साथ बाहर सो रहा था। देर रात चोर छत पर
चढ़कर आंगन का जंगला तोड़कर घर में दाखिल हुए ,,कमरे में रखे बक्से से सोने
की चैन ,,बाला ,,,अंगूठी ,,,चांदी की पायल,,, पेटी,,, वही ₹6000 नगद रुपये
उठा ले गए,,, सुबह परिजनों ने बिखरा सामान देख चोरी की जानकारी हुई
सूचना पर करीब दो घंटे बाद पुलिश पहुंचकर मामले की जांच शुरू की

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close