मस्जिद के सामने से निकला हिन्दुओं का जुलूस मुसलमानों ने सहर्ष किया हिन्दुओं का स्वागत
मस्जिद के सामने से निकला हिन्दुओं का जुलूस मुसलमानों ने सहर्ष किया हिन्दुओं का स्वागत

मस्जिद के सामने से निकला हिन्दुओं का जुलूस मुसलमानों ने सहर्ष किया हिन्दुओं का स्वागत
मध्य प्रदेश के इंदौर ने साबित किया है कि वहां गंगा जमुना तहजीब कायम है और आगे भी रहेगी। कौमी एकता की मिसाल कटकट पूरा मस्जिद और कलाल कुई मस्जिद के सामने से निकलने वाले हनुमान जयंती के जुलूस में देखने को मिली। इलाके के सभी समुदाय के लोगों ने निकले जुलूस का स्वागत किया और फूलों की बौछार की… बता दें कि शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर निकले जुलूस को जिसने भी देखा हर वो इंसान देखता ही रहा.
दरअसल हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर जुलूस जब कटकट पुरा मस्जिद के सामने पहुंचा तो मुस्लिमों ने जुलूस में शामिल हिंदू भाइयों का जोरदार स्वागत किया। तो वहीँ, इस नेक और काबिलियत तारीफ काम के साक्षी जूनि इंदौर थाना प्रभारी, रावजी बाजार थाना प्रभारी और भंवर कुवा टीआई बने…साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल और डॉ प्रशांत चौबे भी पूरे समय मौके पर मौजूद रहे…उन्होंने पुलिस के इंतज़ाम की जानकारी देने के साथ-साथ इलाके की सौहार्द की मिसाल की तारीफ की .बता दें कि खरगोन में हुई हिंसक घटना के बाद अब मध्य प्रदेश के कई जिलों में एकता की मिसाल देखने को मिल रही है