43 की उम्र में भी कुवांरी हैं काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी अब बताया क्या सोचता है परिवार
43 की उम्र में भी कुवांरी हैं काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी अब बताया क्या सोचता है परिवार

43 की उम्र में भी कुवांरी हैं काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी अब बताया क्या सोचता है परिवार
बॉलीवुड अभिनेत्री तनीषा मुखर्जी फिलहाल फिल्मों से दूर हैं,
लेकिन वह हमेशा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं।
तनीषा मुखर्जी 43 साल की हैं, और उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है।
ऐसे में उन्होंने अपनी शादी को लेकर बड़ी बात बोली है।
तनीषा मुखर्जी ने हाल ही में बताया कि उनकी शादी को लेकर परिवार क्या सोचता है।
उन्होंने कहा है कि उनका बेहद शानदार परिवार है, जो उन्हें कभी भी शादी करने के
लिए दबाव नहीं बनाता है। तनीषा मुखर्जी का यह भी कहना है कि वह अभारी हैं कि उन्हें ऐसा परिवार मिला है।
तनीषा मुखर्जी जल्द शॉर्ट फिल्म लाइफ इज शॉर्ट में नजर आने वाली हैं।
ऐसे में उन्होंने इस फिल्म का जिक्र करते हुए आगे कहा, ‘मैं आपको बता रही हूं, मेरी मां ने हमेशा मुझसे यह कहा है कि जिंदगी को जियो और इसलिए वह इस बात को महत्व देती हैं। इसलिए हमने यह फिल्म (लाइफ इज शॉर्ट) की। क्योंकि मेरी दादी भी यही कहती थीं- ‘अपनी जिंदगी के हर पल को जियो क्योंकि जिंदगी सच में छोटी है’।