Breaking News
सीएम संग फोटो दिखाकर शिकार बनाता था तांत्रिक 42 लाख का माल हुआ बरामद
सीएम संग फोटो दिखाकर शिकार बनाता था तांत्रिक 42 लाख का माल हुआ बरामद

सीएम संग फोटो दिखाकर शिकार बनाता था तांत्रिक 42 लाख का माल हुआ बरामद
तीन दिन की पुलिस रिमांड कस्टड में चल रहे तांत्रिक बाबा योगी प्रियव्रत अनिमेश
उर्फ महेंद्र रोड उर्फ रोबिन खलीफा से पूछताछ के दौरान कोतवाली पुलिस ने शत
प्रतिशत सामान की बरामदगी की है।
आरोपी योगी प्रियव्रत अनिमेश निवासी आजादनगर, थाना मॉडल टाउन,
पानीपत हरियाणा का रहने वाला है।सूत्रों की मानें तो तांत्रिक बाबा ने पुलिस के कई सवालों के जबाव भी दिए।
गौरतलब है कि तांत्रिक बाबा ने ऋषिकेश के सराफा व्यापारी की पत्नी
को सम्मोहित कर उनसे लाखों रुपये के आभूषण ठगे थे ।
यही नहीं तांत्रिक बाबा के संपर्क मुख्यमंत्री से लेकर विधानसभा अध्यक्ष समेत कई हस्तियों से हैं। जो चर्चाओं का विषय बना हुआ है।