AccidentUnnao

बेकाबू टैंकर ने बैट्री रिक्शा में मारी जोरदार टक्कर जिसमे सवार पांच लोग गम्भीर रूप से घायल

बेकाबू टैंकर ने बैट्री रिक्शा में मारी जोरदार टक्कर जिसमे सवार पांच लोग गम्भीर रूप से घायल

बेकाबू टैंकर ने बैट्री रिक्शा में मारी जोरदार टक्कर जिसमे सवार पांच लोग गम्भीर रूप से घायल

उन्नाव के आसीवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ बाँगरमऊ मार्ग पर
कस्बा मियाँगंज में बेकाबू टैंकर ने बैट्री रिक्शा में मारी जोरदार टक्कर
रिक्शे पर सवार चालक सहित पांच लोग गम्भीर रूप से घायल ,,
सूचना पर पहुंची पुलिस ने रिक्शा में फंसे लोगों को कड़ी मेहनत
मशक्कत के बाद निकाल कर सीएचसी मियाँगंज में भर्ती कराया,,
जहां पर दो लोगों की हालत नाजुक देख लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है

थाना क्षेत्र के लखनऊ बाँगरमऊ मार्ग पर स्थित कस्बा मियाँगंज के मोहल्ला
घसियारी मण्डी निवासी सर्वप्रिय पुत्र रामसूरत उम्र 26 वर्ष बैट्री रिक्शा चलाकर
अपना जीवन यापन करता है सोमवार को बैट्री रिक्शा पर थाना औरास क्षेत्र
के गांव इनायतपुर बर्रा निवासी हसरत पुत्र तिन्नी बाबा उम्र 45 वर्ष अपने
पंद्रह वर्षीय पुत्र फैजान के साथ अपने निजी कार्य से मियाँगंज चौराहा से बैट्री रिक्शा पर कस्बा मियाँगंज जाने के लिये सवार हुये थे उसी बैट्री रिक्शा पर थाना आसीवन क्षेत्र के कस्बा आसीवन तरफ पश्चिम निवासी शफीक का बारह वर्षीय पुत्र कामरान तथा अब्दुल रशीद का ग्यारह वर्षीय पुत्र अबू बैरा मियाँगंज आम मण्डी से कस्बा आसीवन अपने घर लौट रहे थे अभी बैट्री रिक्शा कस्बा मियाँगंज स्थित प्राथमिक विद्यालय के समीप पहुंचा ही था कि बाँगरमऊ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बेकाबू डामर टैंकर ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिससे बैट्री रिक्शा टैंकर के नीचे आ गया और सभी लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये मौके पर टैंकर चालक टैंकर छोड़कर फरार हो गया

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close