फिर सुर्खियों में आई बिकरु कांड में आरोपी खुशी दुबे खुशी दुबे ने जेल में योग शिविर के दौरान किया डांस
फिर सुर्खियों में आई बिकरु कांड में आरोपी खुशी दुबे खुशी दुबे ने जेल में योग शिविर के दौरान किया डांस

फिर सुर्खियों में आई बिकरु कांड में आरोपी खुशी दुबे खुशी दुबे ने जेल में योग शिविर के दौरान किया डांस
बिकरु कांड में डीएसपी और एसओ सहित आठ पुलिसकर्मियों को शहीद करने वाले कुख्यात अपराधी विकास दुबे के करीबी अमर दुबे की पत्नी है बिकरु कांड के बाद पुलिस ने अमर दुबे को भी एक एनकाउंटर में मार गिराया था। खुशी पर बिकरु कांड के आरोपियों की मदद करने का आरोप है हालांकि उसके परिवारिक जन उसे निर्दोष बताते हैं। बिकरु कांड के बाद गिरफ्तार हुई खुशी की कम उम्र को लेकर भी सवाल उठा था खुशी और अमर दुबे की शादी बिकरु कांड के कुछ ही दिन पहले हुई थी बिकरु कांड के बाद शादी के दौरान का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था
जिसमें खुशी दुबे डांस करती दिखी पिछले 21 महीने में खुशी कानूनी प्रक्रिया का सामना करते हुए जेल में बंद है इस बीच कानपुर देहात की जेल से एक योग शिविर के दौरान खुशी का जुबां डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ तो एक बार फिर चर्चा में आ गई। बताया जा रहा है कि योग शिक्षिका किरण गुप्ता ने जेल में तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया था वीडियो में खुशी दुबे महिला बंदियों को डांस सिखाने की कोशिश करती नजर आ रही है।