Breaking News
अमेरिका ने दी चेतावनी तो ड्रैगन को हर पाकिस्तानी नजर आ रहा आतंकी यूएस और चीन के निशाने पर पाक
अमेरिका ने दी चेतावनी तो ड्रैगन को हर पाकिस्तानी नजर आ रहा आतंकी यूएस और चीन के निशाने पर पाक

अमेरिका ने दी चेतावनी तो ड्रैगन को हर पाकिस्तानी नजर आ रहा आतंकी यूएस और चीन के निशाने पर पाक
भारत कई सालों से विश्व मंचों पर पाकिस्तान के द्वारा आतंकवाद को
बढ़ावा देने व कई हमलों के सबूत तक भी दुनिया को दिखा चुका है।
मौके मौके पर पाकिस्तान को आतंकवाद को पनाह न देने की हिदायत
दी जाती रही है, लेकिन वह बाज नहीं आता।
ज्ञात हो, पाकिस्तान में चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीइसी) के
तहत कई परियोजनाएं चल रही हैं। इसमें हजारों चीनी नागरिक विभिन्न पदों
पर कार्य कर रहे हैं। पिछले बुधवार को परियोजना स्थल के पास एक बस में
बम विस्फोट में नौ चीनी इंजीनियरों की मौत हो गई थी।
घटना को पाकिस्तान ने दबाने की कोशिश में महज हादसा बताया।